तंबाकू, धूम्रपान और बांझपन
क्या तंबाकू या धूम्रपान – निःसंतनता का कारण हो सकता है ?
For English translation scroll down below Hindi blog
दाम्पत्य जीवन की खुशी का एक प्रमुख सतंभ संतान सुख की प्राप्ति होती है।
पर आज के समय मे बांझपन ज्यादा नजर आने लगा है ।
निःसंतनता के कई कारणों मे एक मुख्य कारण तम्बकी या धूम्रपान का सेवन है ।
आये जाने ये मौज देने वाली आदते , कैसे आपकी प्रजलन शक्ति को काम करता है , अगर आप इसके पीछे विज्ञान को समझेंगे तो आप अपने लिये सही और गलत पर विचार कर सकेंगे ।
धूम्रपान पुरूष और महिला दोनों को ही प्रभावित करता है ।
पहले बात करते है पुरुषों को कैसे धूम्रपान नुकसान करता है ।
सिगरेट, बीड़ी मे बहुत सारे जहरेले पदार्थ होते है – जैसे कैड्मीअम , लेड , निकोटिन, साइनाइड जो की पुरूष पोथी मे बन रहे शुक्राणु को विकृत कर देता है अथवा उनका उत्पादन काम कर देते है , इससे स्वस्थ शुक्राणु नहीं बन पते है , जिससे वो पुरूष पिता नहीं बन पते है ।
निकोटिन सरीर के पुरूष हार्मोन को भी असर करता है जिससे शुक्राणु बनने की मात्र कान हो जाती है ।
महिलाओ मे धूम्रपान का असर
महिलाओ मे भी सिगरेट तंबाकू का बुरा असर होता है। तंबाकू का सेवन करने वाली महिला मे माँ बनने का दर काफी काम होता है ।
गर्भावस्था के पहले इनका सेवन करनी वाली महिलाओ मे पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हैड्रोकार्बोन जो की तंबाकू मे पाये जाते है , उनकी मात्र ज्यादा होती है , ये पदार्थ महिला के अंडसे मे बनने वाले अंडे को विकृत कर देता है , महिला हॉर्मोन जैसे गोनाडोटरिपिन की मात्र भी काम हो जाती है।
सिगरेट, बीड़ी मे बहुत सारे जहरेले पदार्थ होते है – जैसे कैड्मीअम , लेड , निकोटिन, साइनाइड महिला के अंडे और पुरूष के शुक्राणु को नुकशान पहुचते है , जिससे को बच्चा नहीं बन पता है ।
यह तक की अगर नन्हा शिशु बन जाने के बाद , निकोटिन के कारण वो बच्चेदानी मे प्रतिरोपित नहीं हो पाते है ।
गर्भावस्था के पहले मासिक मे तंबाकू का सेवन करने पर गर्भपात की दर बाथ जाती है ।
गर्भाशय के आखिरी महीनों मे इसका सेवन करने पर काम वजन का बच्चा होने की संभावना बढ़ जाती है , और तो और मारे हुए बच्चे का पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है ।
तंबाकू मे पाये जाने वाला कार्बन मोनूक्सईडे से फेलोपियाँ ट्यूब का मोटिलिटी काम हो जाता है, जिससे एकटिपिक प्रेग्नन्सी की संभावना बढ़ जाती है ।
तंबाकू मे उपलब्ध खतरनाक पदार्थ , नाल मे खून की कमी का कारण है , जिससे नाल की पकढ़ गर्भासए के साथ काम हो जाती है – जिससे की गर्भावस्था मे खून के रेसव होने ( प्लसेन्ट परेविया ) की संभावना ज्यादा हो जाती है , जेससे माँ और बच्चे दोनों का खतरा बढ़ जाता है ।
Cigarettes and infertility
Tobacco use contributes to nearly 50 serious health issues, including infertility. Surprisingly, only 22% of the total population is aware of the reproductive risks associated with smoking. This lack of understanding has led to an increase in smoking rates among women. Tobacco usage affects both reproduction and marriage, leading to conflict in emotionally strained infertile marriages.
Male smokers
Men who use cigarettes may be affected.
Nicotine influences sperm production by impacting male reproductive hormones.
It also has an effect on sperm quality that is due to its cytotoxic properties.
Toxins in tobacco smoke, like cadmium, nicotine, lead, and radioactive chemicals, can directly harm the testes as they travel through the bloodstream.
Females smokers
Certain tobacco ingredients and metabolites, including lead, nicotine, cotinine, cyanide, cadmium, carbon monoxide, and polycyclic aromatic hydrocarbons, have the potential to harm the developing fetus.
Female smokers are more likely to experience a delay in conception and suffer both primary and secondary infertility.
Polycyclic aromatic hydrocarbon exposure before pregnancy is bad for oocytes and can change the release of gonadotropins, the formation of the corpora lutea, the interaction between gametes, and the implantation of the egg.
Scientific data has shown that smoking might affect menstrual function by shortening menstrual cycles and causing anovulation, potentially leading to subfertility and infertility.
Abortion can result from defective organogenesis in the early stages of pregnancy.
Premature birth, low birth weight (LBW) babies, stillbirth, and intrauterine mortality are all prevalent during the third trimester, the period of maximum fetal growth.
In placental abruption & planta previa, there is less blood flow in the intervillous placenta. This leads to placental abruptions because of vasoconstriction and inadequate perfusion around the placental implantation site, which eventually causes necrosis and bleeding.
Some of the things that can cause the membrane to rupture too soon are problems with the cytokine system, lowered immune function in the reproductive tract, the start of inflammatory processes, and a higher risk of getting an infection.
Nicotine exposure has been shown to impair tubal motility, which increases the risk of ectopic pregnancy.
Nicotine suppresses the cortical granule response, reducing the entry of unbound sperm to the egg. As a result, abnormal fertilization occurs, leading to a high rate of spontaneous miscarriage.