टेस्ट ट्यूब बेबी - FAQ- सरल भासा मे ।

Jun 15, 2024By shradhaivf IVF & Maternity
shradhaivf IVF & Maternity

टेस्ट ट्यूब बेबी क्या होता है ?

जब कोई दम्पत्ति प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं का पते है , उन्हे आधुनिक पद्धति से गर्भधारण कराया जाता है। इस पद्धति को आम बहस मे टेस्ट ट्यूब बेबी बोलते है। 
टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया मे महिला के गर्भ के जगह लैब मे भ्रूण को बनाया जाता है। क्यों की लैब मे टेस्ट ट्यूब का इस्तेमाल होता है, इस लिये इसे टेस्ट ट्यूब बेबी बोल जाता है। 

टेस्ट ट्यूब बेबी और आईवीएफ़ मे क्या अंतर है?

आईवीएफ़ का पूरा नाम इन वित्रों फर्टलिज़ैशन है, जो की के साइअन्टिफिक भासा है, आब बहस बी इसे ही टेस्ट ट्यूब बोलते है। 

टेस्ट ट्यूब बेबी की पद्धति क्या है?

आइवीएफ़ की प्रक्रिया तीन चरणों में बांटी जा सकती है :

·        प्रथम चरण: इंजेक्शन व  दवाइयों द्वारा - महिला के अंडाशय को से उत्तेजित करना

इस प्रक्रिया मे इंजेक्शन व  दवाइयों दे कर महिला के अंडाशय को अधिक मात्र में अंडे बनाने के लिये उत्तेजित किया जाता है , रोज के बार इन्जेक्शन लेना होता है और 3-4 बार अल्ट्रसाउन्ड  करना होता है। अंडाशय में बढ़ने वाले अण्डों का आकार जब उचित साइज़ हो जाता है उसके बाद ओवम पिकअप या अंडाशय में से अंडे निकाल लिये जाता हो.

·        दूसरा चरण : ओवम पिकअप

महिला को बेहोस कर के, अल्ट्रसाउन्ड की मदत से, एक पतली सुई द्वारा अंडे निकाल लिये जाते है । यह प्रक्रिया बेहद सुरक्षित है और इसे करने मे 15-20 मिनट लगता है । मरीज 4-5 घंटे मे अस्पताल से छूटी कर दी जाती है । 

·        तीसरा चरण : एम्ब्र्यो ट्रान्सफर – आइ-व-फ लैब मे बनाए गए भ्रूण को माँ के कोख मे डालना । 

आइवीएफ़ लैब में विकसित हो रहे भ्रूण की एक पतली सी कैथेटर ( नली ) के ज़रिये गर्भ में डाल दिया जाता है . इस प्रक्रिया के दौरान मरीज़ को बेहोश नहीं किया जाता , यह प्रक्रिया २ से ३ मिनट के अन्दर हो जाता है , और ये नीचे के रस्ते से होने वाली सोनोग्राफी जैसा होता है। 

टेस्ट ट्यूब बेबी और IVF प्रक्रिया मे क्या क्या जांचे कराया जाता है ?

1.     महिला : खून जांच - AMH, FSH, एवं Prolactin ) और  बच्चेदानी के फेलोपियाँ ट्यूब की जांच (एचएसजी / लेप्रोस्कोपी).

2.     पुरुष : शुक्राणु की जांच (semen analysis) 
 

टेस्ट ट्यूब बेबी मे सक्सेस रेट क्या है ? 

आधुनिक आइ-व-फ  लैब अवाम अनुभवी डॉक्टर और एमबरीऑलोगीस्ट होने पर टेस्ट ट्यूब बेबी के सक्सेस रेट 75-80% हैं।