बच्चेदानी का गाँठ और बांझपन

Oct 07, 2024By shradhaivf IVF & Maternity
shradhaivf IVF & Maternity

बच्चेदानी का गाँठ और बांझपन 

बच्चेदानी का गाँठ अक्सर महिलाओ मे अल्ट्रसाउन्ड करते समय दिख जाता है, और अधिकतर समय उस गाँठ से कोई भी दिक्कत महिला को नहीं होती है । 

दिक्कत तब आती है कब वो गाँठ सरिरिक दिक्कत करने लगे, और तो और कुछ गाँठ तो बच्चे ठहरने मे भी दिक्कत करते है । अक्सर कुछ गाँठ दर्द का कारण बन सकते है और कुछ गाँठ के कारण सामान्य से ज्यादा रक्त प्रभाव हो सकता है 

आये जाने गाँठ कितने तरह के होते है - 
       1- बच्चेदानी के बाहरी सतह पर 
       2- बच्चेदानी मे मासपसी वाले हिस्से पर 
       3- बच्चेदानी की भीतरी सतह पर 
       4- बच्चेदानी के भीतर झूलता हुआ गाँठ 

गाँठ बनने का प्रमुख कारण होता है , जरूरत से ज्यादा मांशपेसि का बढ़ जाना और टूमर का रूप ले लेना । पर यह सुनिश्चित रखे के यह कैंसर का रूप नहीं है । 

क्या गाँठ बांझपन का कारण हो सकता है । 

जब भी आप आईवीएफ़ स्पैशलिटी के लिये जाते है तो डॉक्टर खून जांच के साथ अल्ट्रसाउन्ड भी करती है, जिससे अंडे की मात्रा के अलावे बच्चेदानी मे गाँठ है की नहीं ये देखा जाता है। 
सब गाँठ बांझपन का कारण नहीं होता है – अक्सर गाँठ होने पर भी बच्चे ठहरते है और उस समय वो गाँठ किसे कोने मे जगह बना लेता है , और प्रेग्नन्सी को प्रभावित नहीं करता है । 

10% गाँठ ही बच्चे ठहरने मे दिक्कत करता है , यह इस बात पर निर्भर करता है की वो गाँठ कितना बार है और किस जगह पर है । 
जो गाँठ मासपसी वाले हिस्से पर है , वो अगर 6 cm से बड़ा है , जिससे वो सतह मे उभर पैदा करता है और बच्चे ठहरने मे दिक्कत कर सकता है । 

इस तरह के गाँठ बच्चेदानी के मांशपेसि मे रक्त का प्रभाव काम कर देता है जिससे बच्चे सतह पर स्थानतरित नहीं हो पते है । 

ऐसे गाँठ ज्यादा रक्त प्रभाव का भी प्रमुख कारण है , जिससे बच्चे ठहरने मे दिक्कत आ सकती है । 

बच्चेदानी के भीतरी परत मे झूलता हुआ गाँठ भी बच्चे का बच्चेदानी की सतह से सटने मे दिक्कत करता है , अगर गाँठ बार है और आयासी जगह है की वो पुरुस शुक्राणु को बच्चेदानी मे अंदर आने मे रुकावट पैदा करे तो वो बच्चे नहीं बनने देगा, 

अगर ऐसे गाँठ फेलोपियाँ ट्यूब का रास्ता रूकता है तो वो अंडे या भ्रूण को बच्चेदानी मे प्रवेश नहीं करने देगा, और बच्चे ठहरने मे दिक्कत पैदा करेगा । 


गाँठ अगर बांझपन का कारण हो तो क्या करना चाहिये ?

गाँठ जल्दी बांझपन का कारण नहीं होता है , सामान्य तौर पर अगर छोटा गाँठ है तो डॉक्टर और दूसरा कारण खोजने का प्रयास करेंगे । बहुत सारी महिला मे बच्चे ठहरने के बाद गाँठ भी ठीक हो जाता है । 

गाँठ का इलाज तब करेंगे जब गाँठ बहुत बड़ा हो और बच्चे ठहरने मे दिक्कत कर रहा हो, या ऐसे जगह हो जहा वो अवरोधक हो अंडे या शुक्राणु के लिये और कारण हो अंडे और शुक्राणु के मिलाप ना होने का । 

ऑपरेशन मे बिना बच्चेदानी को नुकशान पहुचे गाँठ को निकाल लिया जाता है । इससे बच्चे ठहरने की संभावना बढ़ जाती है । 

भरोसा रखे , एक अच्छे आईवीएफ़ स्पेशलिस्ट से परामर्श आपको इस चिंता से मुक्ति दिल सकता है , आए और मिले पटना के एक अच्छे और सफल आईवीएफ़ सेंटर मे ।